जिद्द में है अगर जीतने कि आस , तो उठो ! जागो और शुरू करो अभ्यास …

Be in जोश and होश !

सर्वप्रथम नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !

हरवर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत सारे संकल्प को पूरा करने के लिए आपने मन में ठाना होगा और इसे शुरू करने के लिए वर्ष के प्रथम दिन तय किए होंगे ? वेस्टर्न कल्चर से प्रेरित युवा यही मार खाते है और आज कल के टाल मटोल में वर्षों गवा देते है। समय और इसके उपयोग के बारे में सार्थक ज्ञान चाहिए तो हमे अपने भारतीय मानिषियों के संदेश को जीवन में अपनाना चाहिए। हजारों वर्षों के अवलोकन के बाद समय के बारे में साफ साफ संदेश दिया –न भूतों न भविष्यति.. अर्थात भूत और भविष्य मात्र गणना हेतु है समय का सच सिर्फ और सिर्फ वर्तमान में है। इसलिए मन के भ्रम से निकल कर आज अभी से लक्ष्य प्राप्ति के लिए परिश्रम करना शुरू कर दीजिए न कि नया साल से, अगले सप्ताह से , अगले महीने से कहते रहे और अनंत टालमटोल के मानसिक व्याधि में फसे।

तो Title में लिखे गए प्रथम पंक्ति को फिर से दुहराहे और अभी से शुरू करो अभ्यास लेकिन जोश के साथ हमेशा होश में रहकर.. यही समय है .. सही समय है ..  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *